देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के 14,516 नये मामले सामने आये हैं तथा इस बीमारी से 375 और लोगों की मौत हो गयी जबकि 9120 मरीज रोगमुक्त भी हुए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,95,048 हो गयी है तथा इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 12,948 हो गयी है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और अब तक कुल 2,13,831 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। बहरहाल देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,68,269 सक्रिय मामले हैं।