delhi election live update: दिल्ली चुनाव का समर आज अपने अंतिम चरण पर आ पंहुचा है। आज सुबह से ही आठ बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, और सबकी नजरें नतीजों की तरफ गढ़ गयी हैं । आइये हमारे साथ देखिए इलेक्शन के लाइव अपडेट (live updates) ।
अभी 12.30 बजे तक के रुझान के हिसाब से “आप” 57 सीटों के साथ बढ़त में दिख रही है, बीजेपी ने पिछले चुनाव के मुताबिक़ अच्छी बढ़त पा ली है अभी बीजेपी 13 सीटों के साथ आप के बिलकुल पीछे है । कांग्रेस और अन्य पार्टियां खाता खोलने में नाकामयाब रही हैं ।
Source url: https://www.flypped.com/delhi-election-live-update-which-seat-who-looked-back-and-forth/hindi/