Hobbies of Dubai Sheikhs: दुबई का नाम सुनते है ही दिमाग में सबसे पहली आती हैं यहाँ की गगन चुम्बी इमारतें , महंगी गाड़ियां , तेल के कुएं और अपनी सफ़ेद पोशाक में शेख , शेख हमेशा से अपनी आलिशान जीने के तौर तरीकों को लेकर चर्चा में रहते हैं। पर क्या आपको पता है , इन शेखों के कुछ ऐसे भी शौक हैं जिन्हे सुनके आप दांतों तले उँगलियाँ दबा लेंगे। बुर्ज खलीफा की तरह ही इनके शौक भी बड़े बड़े हैं। आप इनके शौक का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं , दुबई में इनके लिए गोल्ड एटीएम भी लगाए गए हैं। जी हाँ , गोल्ड एटीएम , जिस तरह आप अपने देश में एटीएम से पैसा निकालते हैं ठीक उसी प्रकार आप दुबई में एटीएम से सोना निकाल सकते हैं । ये तो शेखों के जीवन का एक पहलू ही है , आइये देखते हैं इनके कुछ और अजीबो – गरीब शौक ।
Source url: https://www.flypped.com/sheikhs-of-dubai-have-such-hobbies-knowing-about-which-you-will-be-shocked/hindi/