पाकिस्तान ने नई दिल्ली स्थित उसके उच्चायोग में कार्यरत दो अधिकारियों को भारतीय एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार करने. उन्हें आवांछित व्यक्ति घोषित करने और देश से निष्काशित करने के फैसले की निंदा की है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसे भारत में चलाए जा रहे पाकिस्तान विरोधी प्रोपेगेंडे का हिस्सा बताया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय एजेंसियों ने उच्चायोग के दो सदस्यों को झूठे और निराधार आरोपों में गिरफ्तार कर लिया। बाद में उच्चायोग के हस्तक्षेप के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। प्रवक्ता ने अपने अधिकारियों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें यातना दी गई, धमकाया गया और झूठे आरोपों को स्वीकार करने पर मजबूर किया गया।
Source: insightonlinenews.in