Gold taxi viral on twitter: ट्विटर की दुनिया में तब धमाका मचा गया जब एक यूजर ने सोने की रोल्स रॉयल्स की फोटो शेयर किया, इस गाडी को केरल की सड़क पर एक ट्रक में ले जाया जा रहा था। इतनी महंगी गाडी को गोल्ड अवतार में देख के ट्विटर यूजर ने इसे धड़ल्ले से शेयर करना शुरू दिया। एक व्यक्ति ने सबसे पहले इसे ट्विटर पर डाला और लिखा, “ये सच है”। इसमें ये गाडी ट्रक में लदी हुई दिख रही है और इसमें पीला नंबर प्लेट है। मतलब की ये कोई टैक्सी है।
Read more: latest flypped hindi news